Casio ने लांच किया नया एक्शन कैमरा G’z Eye, जानें कीमत

11/22/2017 5:10:48 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी Casio ने आज जापान में अपना नया कैमरा G’z Eye के नाम से लांच किया है। कंपनी ने अपने नए कैमरे की कीमत 46,000 रुपए रखी है। हालांकि इसकी बिक्री कब शुरु होगी इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, उम्मीद कि जा रही है कि कंपनी अपने इस लैटेस्ट कैमरे को भारत में भी जल्द लांच कर सकती है। 

 

फीचर्स

Casio का यह नए कैमरे में 120 fps शॉट स्पीड और बेहतर फोटो स्टेबिलिटी जैसे फीचर्स शामिल है। G’z Eye कैमरा वॉटरप्रूफ और शॉकप्रूफ फीचर्स से लैस है। वहीं, इस कैमरे में 190.8 डिग्री f/2.8 लेंस दिए गए है जो एक्शन वीडियो रिकोर्ड करने काफी अहम भूमिका निभाते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static