जल्द ही नंबर प्लेट के साथ कंपनियों देंगी कारें, अलग से नहीं चुकानी होगी कीमत

4/2/2018 8:18:00 AM

जालंधरः ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी का कहना है कि जल्द ही ऑटो कंपनियों नंबर प्लेट के साथ कारें देंगी। इसके लिए अलग से कस्टमर को कीमत नहीं देनी होगी क्योंकि कार की लागत में इसका खर्च शामिल होगा। अभी कंपनी से कार में नंबर प्लेट लगी हुई नहीं आती है। इस पर बाद में नंबर प्लेट लगवानी होती है, जिसके लिए राज्यों में अलग-अलग एजैंसियां है।

 

सड़क परिवहन एवं राचमार्ग मंत्री नितिन गडकारी का कहना है कि सरकार ने यह एक अहम फैसला लिया है। इसके तहत मैन्युफैक्चर नंबर प्लेट के साथ कार डिलीवर करेगा। कार का नंबर मशीन से उकेरा जाएगा। इसके लिए खरीदार को अलग से पैसे नहीं चुकाने होंगे। उनका कहना है कि इससे न केवल ग्राहकों को राहत मिलेगी बल्कि सभी राज्यों में एकरुपता भी आएगी क्योंकि राज्यों को पहले ही इन नंबर प्लेट को खरीदना पड़ता है। राज्यों की तरफ से ये नंबर प्लेट 800 से 40,000 रुपए तक के बीच खरीदी जाती है। 

Punjab Kesari