पैसों की कमी के कारण कारपेंटर ने तैयार की लकड़ी की साइकिल, अब विदेशों से आ रहे आर्डर

9/16/2020 2:05:07 PM

ऑटो डैस्क: लॉकडाउन में रोजगार जाने के बाद एक कारपेंटर ने लकड़ी की साइकिल तैयार कर दी है। हम बात कर रहे हैं पंजाब के 40 साल के एक कारपेंटर धनि राम की जिन्होंने रोजगार जाने के बाद बहुत ही शानदार तरीके से लकड़ी की साइकिल तैयार की है। लॉकडाउन में रोजगार जाने के बाद धनि राम के पास पैसों की कमी हो गई थी लेकिन उन्हें एक साइकिल खरीदनी थी पर उनके पास पैसे ही नहीं थे, लिहाजा उन्होंने हताश होने की बजाए हिम्मत से काम लिया और कबाड़ में पड़ी साइकिल और कुछ लकड़ी के पट्टों से खुद के लिए एक साइकिल बना डाली। यह साइकिल एक आम स्टील से बानी साइकिल की तरह ही चलती है।

उनके द्वारा बनाई गई इस साइकिल की तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उन्हें कनाडा और दक्षिण अफ्रीका से इस लकड़ी वाली साइकिल को बनाने के ऑर्डर भी आने लगे। धनि राम का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं होता कि उनका एक आईडिया इतना प्रसिद्ध हो जाएगा। धनि राम अब इस साइकिल को मेड-इन-इंडिया की पहचान देना चाहते हैं।

Hitesh