लॉकडाउन में काफी दिनों से खड़ी है आपकी कार तो ऐसे करें देखभाल

5/6/2020 10:42:44 AM

ऑटो डैस्क: लॉकडाउन के चलते अगर आपकी कार काफी समय से खड़ी है और संभावना है कि आगे भी कई दिनों तक खड़ी ही रहे तो आपको अपनी कार की देखभाल करने की जरूरत है। कार को चलती फिरती रखना बहुत जरूरी है ऐसे में आप कुछ टिप्स की मदद से अपनी कार को ठीक रख सकते हैं।

1. कई दिनों से कार खड़ी है तो ऐसे में कार में लगी कन्वेन्शनल बैटरी का खास ख्याल रखना जरूरी है। इसके लिए आप कार को स्टार्ट करें और इंजन को 15 मिनट तक स्टार्ट रहने दें। महीने में ऐसा कम से कम दो से तीन बार जरूर करें।

2. बहुत समय से कार खड़ी रहने पर कार के टायरों का भी खास ध्यान रखें। कार को स्टार्ट करें और थोड़ा आगे-पीछे मूव करें व टायर का प्रेशर भी चेक करें। इससे कार के टायर डैमेज होने से बच जाएंगे।

3. अगर आपकी कार में लीथियम आयन बैटरी लगी है और यह स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर काम करती है तो जब आप कार को स्टार्ट करें इसकी हैडलाइट्स को भी ऑन छोड़ दें।

4. मारुति सुजुकी की सलाह है कि अगर कार काफी दिनों से खड़ी है और आगे भी रहनी है तो ऐसे में हैंड ब्रेक को डिस्कनेक्ट कर दें और इसके बदले में टायर स्टॉपर्स का इस्तेमाल करें।

5. लॉकडाउन के दौरान कार से जुड़ी जानकारियां सीधे कार कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर या ईमेल के जरिये भी ले सकते हैं।

Hitesh