सिर्फ 1000 रुपये खर्च कर अपनी कार में लगवाएं ये एक्सैसरीज़, बहुत काम आएंगी

7/4/2020 4:11:47 PM

ऑटो डैस्क: आज के दौर में लोग अपनी कार को मॉडिफाई करना काफी पसंद करते हैं, लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि इस पर खर्च कितना होने वाला है तो वे पीछे हट जाते हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए आज हम आपको कुछ ऐसी एक्सेसरीज़ के बारे में बताएंगे जो आपको महंगी भी नहीं लगेंगी और इससे आपकी कार की लुक बहुत निखर जाएगी व जरूरत पड़ने पर यह काफी काम की भी साबित होंगी।

LED स्ट्रिप लाइट

आप अपनी कार की लुक को बेहतर बनाने के लिए इसके अंदर LED स्ट्रिप लाइट को लगवा सकते हैं। यह लाइट्स आपको आफ्टर मार्केट 400 से 500 रुपये की मिल जाएंगी। यह आपकी गाड़ी की लुक को बहुत निखार देंगी।

बूट ऑर्गेनाइजर

कार में छोटे सामान को रखने की जगह नहीं होती इसी लिए आप बूट ऑर्गेनाइजर खरीद कर सामान को आसानी से कार में रख पाएंगे। यह कार की पिछली सीट के पीछे अटैच होगा और इसमें आप छोटी चीजों को आसानी से कैरी कर सकेंगे।

वैक्यूम क्नीलर

कार के अंदर की सफाई रखना बेहद जरूरी है। कार में कई ऐसी तंग जगहों पर आप अपने हाथों से सफाई नहीं कर पाते हैं। ऐसे में एक पोर्टेबल वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करना आपके लिए बेहतर रहेगा। इससे आपकी कार अंदर से भी शानदार दिखाई देगी।

ह्यूमिडिफायर और रिफ्रेशर

अगर आपकी कार लम्बे समय से खड़ी है तो इसमें आपको स्मेल आने लगेगी, जोकि बहुत ही खराब लगती है। इसी लिए आप इस स्मेल को खत्म करने के लिए ह्यूमिडिफायर और रिफ्रेशर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इलेक्ट्रिक कॉफी मग

लम्बे सफर के दौरान कई बार लोगों को काफी थकावट महसूस होने लगती है, इससे कार में नींद भी आने लगती है। कार चालक को नींद ना आए और आप खुद भी रीफ्रेश रहें इसके लिए इलेक्ट्रिक कॉफी मग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे जब आप कॉफी बना कर पीयेंगे तो आप चुस्त भी रहेंगे।

कार सीट ऑर्गेनाइजर

कार में लम्बे सफर की यात्रा के लिए जब कोई घर से निकलता है तो वह ज्यादा से ज्यादा जरूरी सामान साथ लेकर चलता है। ऐसे में कार में सामान को सैट करने में कई बार काफी दिक्कत होती है। ऐसी स्थिति में आप सीट ऑर्गनाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आप कार की स्पेस को ज्यादा-से-ज्यादा इस्तेमाल कर पाएंगे।

Hitesh