जल्द लांच होगा Canon का नया फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा, टैस्टिंग शुरु

3/14/2018 4:35:03 PM

जालंधर- जापानी मल्टीनेशनल कंपनी कैनन ने हाल ही में अपने M50 मिररलेस कैमरे को रिलीज़ किया है। वहीं अब कंपनी अपने एक नए फुल फ्रेम मिररलेस कैमरे की टैस्टिंग कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने इस नए कैमरे को साल की दूसरा छमाही में पेश कर सकती है। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि कंपनी का नया कैमरा 10fps पर Burst मोड को सपोर्ट करेगा। बता दें कि कैनन मिररलेस कैमरों पर अधिक ध्यान दे रही है। पिछले साल जापान में एसएलआर की बिक्री में 10% गिरावट आई थी, जबकि मिररलेस कैमरों की बिक्री लगभग 30% तक बढ़ी थी। वहीं सोनी इस समय मिररलेस कैमरों के क्षेत्र में सबसे अागे है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static