साइबर अटैक का शिकार हुई Canon, सर्वर हो गया ठप, 10GB की फाइल्स हुईं चोरी

8/7/2020 3:05:57 PM

गैजेट डैस्क: अपने कैमरों को लेकर दुनिया भर में जानी जाने वाली कंपनी कैनन (Canon) साइबर अटैक का शिकार हो गई है। इस साइबर अटैक के बाद कैनन की image.canon क्लाउड स्टोरेज सर्विस ठप हो गई है। इसके अलावा कंपनी की अमेरिकी वेबसाइट और कई इंटरनल एप्लिकेशन्स ने भी काम करना बंद कर दिया है।

forbes की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल कंपनी ने इस हैकिंग अटैक के बारे में कोई भी विस्तार से जानकारी नहीं दी है, लेकिन बताया गया है कि कैनन पर मेज रैनसमवेयर (Maze ransomware) अटैक हुआ है। इस साइबर अटैक के बाद कैनन ने image.canon वेबसाइट पर एक नोट भी पब्लिश किया है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

इस नोट के जरिए बताया गया कि "30 जुलाई को एक अटैक हुआ है जिसने कंपनी की 10 जीबी स्टोरेज को प्रभावित किया है। इस स्टोरेज में यूजर्स की फोटोज़ और वीडियोज़ सेव थीं।" कंपनी ने कहा कि "इस हैकिंग अटैक में 10 जीबी डाटा चोरी हुआ है जोकि 16 जून से पहले का है। इस हैकिंग में कंपनी के करीब दो दर्जन डोमेन प्रभावित हो गए हैं।"

Choose One

Hitesh