इस कारण को लेकर वजन में हल्का व कीमत में भारी है Canon का नया फुलफ्रेम कैमरा

3/1/2019 3:10:44 PM

गैजेट डैस्क : जापान की कैमरा निर्माता कम्पनी कैनन ने भारत में अपने कॉम्पेक्ट और हल्का फुलफ्रेम कैमरे Canon EOS RP को लॉन्च कर दिया है। इस कैमरे में CMOS 26.2 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है जो 4k फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। कैमरे का वजन मात्र 485 ग्राम है। 

PunjabKesari

कीमत

इस कैमरे के दाम की बात की जाए तो Canon EOS RP कैमरे की बॉडी की कीमत भारत में 1,10,450 रुपए होगी वहीं इस कैमरे को किट लैंस (RF24-105mm f/4 IS USM) के साथ 199,490 रुपए में खरीदा जा सकेगा। यानी इसके महंगे होने की वजह इसका किट लैंस ही है।

PunjabKesari

खास फीचर्स

  • कैनन के इस कैमरे में DIGIC 8 इमेज प्रोसेसर को लगाया है जो बेहतरीन इमेज कवालिटी को बेहतर बनाने में मदद करेगा। 
  • कैमरे में OLED टच स्क्रीन डिस्प्ले को लगाया गया है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static