4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ भारत में लांच हुअा Canon EOS M50 कैमरा

4/13/2018 5:10:55 PM

जालंधरः डिजिटल इमेजिंग कंपनी Canon ने अपना एक नया मिररलेस कैमरा भारत मेें लांच कर दिया है। कंपनी ने इस कैमरे को EOS M50 के नाम से लांच किया है। खासियत की बात करें तो अाप इस कैमरे की मदद से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। कैनन के इस कैमरे की कीमत कंपनी ने 61,999 रुपए रखी है और यह कैमरा जल्द ही अप्रैल में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।  
  
 

स्पेसिफिकेशन्सः

कैनन के नए EOS M50 कैमरे के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 24.1-मेगापिक्सेल APS-C CMOS सेंसर, 120 एफपीएस पर एचडी हाई फ्रेम रेट वीडियो शूटिंग, टच - एंड-ड्रैग ऑटोफोकस सिस्टम, टचस्क्रीन एलसीडी डिस्प्ले और ड्यूल पिक्सेल ऑटोफोकस सिस्टम दिया गया है। इस कैमरे का वजन मात्र 378 ग्राम है।

 

इसके अलावा यह कैमरा 4K वीडियो को 1080 पिक्सल में 60fps पर कैप्चर कर सकेगा। वहीं, इस कैमरे में 3 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसमें टच का भी सपोर्ट दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, ब्लूटुथ, NFC और साइलेंट ऑपरेशन मोड दिया गया है, जिसकी मदद से डाटा अासानी से स्मार्टफोन में ट्रांसफर किया जा सकता है। 
 

Punjab Kesari