जल्द दस्तक दे सकता है Nokia 5 (2018) स्मार्टफोन

5/14/2018 9:51:27 AM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने पिछले साल अपने Nokia 5 स्मार्टफोन को लांच किया था, जिसकी कीमत 12,499 रुपए है। वहीं, अब कंपनी इसके 2018 वर्जन को जल्द पेश कर सकती है। इस बात की जानकारी HMD Global के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने दी है। 

 

 

Nokia 5 (2018) को लेकर एक ट्विटर यूजर्स ने किया सवालः

एक ट्विटर यूजर्स ने Nokia 5 (2018) को लेकर सवाल किया तो Sarvikas slyly ने इसके रिप्लाई में कहा, “stay tuned :)” हालांकि, यह कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं है लेकिन, हम इसे एक हिंट के तौर पर देख सकते हैं। फिलहाल इस फोन के बारे में ज्यादा कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

Nokia 6 (2018) का नया वेरियंटः

आपको बता दें कि HMD Global ने हाल ही में Nokia 6 (2018) स्मार्टफोन का 4 जीबी वेरिंयट लांच किया है। इस फोन के फ्रंट और बैक दोनों कैमरों में कार्ल ज़ेसिस लेंस का इस्तेमाल किया गया है। नोकिया के इस 4 जीबी वेरियंट की कीमत कंपनी ने 18,999 रुपए रखी है। स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लू गोल्ड कलर अॉप्शन में खरीद सकते हैं। 

 

नोकिया 6 (2018) के स्पेसिफिकेशन्सः

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 630 प्रोसैसर पर अधारित इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढाया जा सकेगा। 

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंड्रॉयड  8.0 ओरियो पर अाधारित इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें   4G VoLTE, ब्लूटुथ v5.0 व यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। 

Punjab Kesari