केबल ऑपरेटर जैमर के जरिए कर रहे सिग्नल जाम, DTH यूजर्स को हो रही परेशानी

2/15/2020 4:39:42 PM

गैजेट डैस्क: DTH (डायरेक्ट टू होम) सर्विस के आने के बाद केबल ऑपरेटर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इसी वजह से अब ये केबल ऑपरेटर जैमर का इस्तेमाल करने लगे हैं। कुछ इलाकों में ये जैमर लगाकर DTH के नेटवर्क को बंद कर देते हैं, जिसके बाद मजबूरन लोगों को केबल कनेक्शन लेना पड़ता है।

PunjabKesari

DTH jammer pic source - Google

रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के तिलकनगर, पलासिया और वंदना नगर जैसे इलाकों में केबल ऑपरेटर्स ने जैमर का इस्तेमाल किया है जिसके कारण पिछले चार दिनों से तमाम DTH कंपनियों के यूजर्स काफी परेशान हैं। टाटा स्काई के एक एग्जीक्यूटिव ने नाम ना बताने की शर्त पर इन इलाकों में जैमर लगे होने की पुष्टि की है, हालांकि अभी इस मुद्दे पर कार्रवाई को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static