Tiktok का भारतीय कारोबार खरीद सकती है रिलायंस इंडस्ट्रीज़, चल रही बातचीत

8/13/2020 12:13:44 PM

गैजेट डैस्क: भारत में टिकटॉक का कारोबार अब रिलायंस इंडस्ट्रीज़ खरीद सकती है। ET की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस के साथ भारतीय कारोबार में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है। फिलहाल यह बातचीत शुरुआती स्तर पर ही है।

रिपोर्ट के मुताबिक टिकटॉक के सीईओ केविन मेयर ने रिलायंस के टॉप अधिकारियों के साथ भारतीय बिजनेस को लेकर बातचीत की है। फिलहाल रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

आपको बता दें कि टिकटॉक एप्प पर भारत में प्रतिबंध लगने के बाद अब अमेरिका में भी टिकटॉक को अपना कारोबार समेटना पड़ सकता है। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 सितंबर डेडलाइन टिकटॉक को दी है जिसके बाद इसका कारोबार अमेरिका में बंद हो सकता है। इसी लिए टिकटॉक अब अमेरिकी कारोबार बेचने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर के अलावा कई कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है।

Choose One

Hitesh