इन टिप्स को अपनाकर क्लिक करें शानदार तस्वीरें

2018-02-22T11:38:32.903

जालंधर- दुनियाभर में अाज के समय में फोटोग्राफी करने के शौकिनों की कोई कमी नहीं है। वहीं अक्सर लोग जिस जगह पर खड़े हैं, वहीं से क्लिक करना शुरू कर देते हैं। एेसे में फोटोग्राफ्स की क्वालिटी खराब हो सकती है। अाज हम अापको एेसे टिप्स बताने जा रहे है जिन्हे अपनाकर अाप और बेहतर तस्वीरें कैप्चर कर सकते हैं।

 

1. फोकस 

ज्यादातर लोग फोटोज लेने के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने लगे हैं। स्मार्टफोन पूरी तरह ऑटोमैटिक होता है, इसलिए उसकी सेटिंग ज्यादा नहीं बदल सकते हैं। स्मार्टफोन से तस्वीर लेते हुए आप ऑब्जेक्ट के बहुत नजदीक आकर और उस पर फोकस करना चाहिए।

 

2. दूरी

आप किसी ऑब्जेक्ट से थोड़ा आगे-पीछे होकर और जूम करके फोटो की क्वालिटी में सुधार कर सकते हैं। 

 

3. रोशनी 

प्रकाश की दिशा के बजाय प्रकाश की मात्रा फोटो की क्वालिटी में अंतर पैदा कर सकती है। वहीं रोशनी और अंधरे के बीच तस्वीर लेने में स्पष्ट अंतर होता है। 

Punjab Kesari