Audi A3 कार से भी महंगा है एप्पल का नया मैक प्रो, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

12/11/2019 6:02:24 PM

गैजेट डैस्क: Apple ने अपने Mac Pro डैस्कटॉप कम्पयूटर के टॉप एंड वेरिएंट को लांच कर दिया है जोकि कीमत के मामले में Audi A3 कार से भी महंगा है। यह कोई साधारण मैक प्रो डैस्कटॉप नहीं है बल्कि कम्पनी ने इसमें जितनी ज्यादा हो सकें उतनी स्पैसिफिकेशन्स को शामिल किया है, यानी इसे टॉप एंड वेरिएंट ही बताया जा रहा है जिसकी कीमत 59,000 डॉलर (करीब 36 लाख रुपये) रखी गई है। इसे मंगलवार से बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है।

आइए जानते हैं क्या कुछ है इसमें खास और क्यों है इसकी कीमत लाखों में...

इतना महंगा Mac Pro होने के पीछे की वजह

अगर आप साधारण मैक प्रो खरीदते हैं तो यह 3 लाख 90 हजार रुपए कीमत में उपलब्ध है और इसमें आपको XDR डिस्प्ले, 32 जीबी रैम, ऑक्टा-कोर इंटेल Xeon CPU, रेडिऑन प्रो 580X ग्राफिक्स और 256 जीबी की SSD कार्ड स्टोरेज मिलती है। लेकिन हाई एंड स्पैसिफिकेशन्स के साथ बनाए गए इस 36 लाख रुपए के मैक प्रो में आपको 7000 डॉलर (लगभग 4 लाख 96 हजार रुपए) से ज्यादा की कीमत वाला 2.5Ghz इंटेल Xeon W प्रोसेसर (28 कोर्स) + 4.4Ghz तक का टर्बो बूस्ट प्रोसैसर मिलता है।

  • इसमें 2933Mhz की क्लॉक स्पीड पर काम करने वाली 1TB रैम लगी है जिसकी कीमत 25000 डॉलर (17 लाख 71 हजार रुपए) से भी ज्यादा है।
  • इसी के साथ ही इस मशीन में 4TB की SSD स्टोरेज मिलेगी जिसकी कीमत 1400 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपए) से ज्यादा है।

32GB का ग्राफिक्स कार्ड

मैक प्रो में कम्पनी ने 32GB का ग्राफिक्स कार्ड लगाया है जिसकी कीमत 10,800 डॉलर (लगभग 7 लाख 65 हजार रुपए) है। इसमें Pro Display XDR मॉनिटर का इस्तेमाल किया गया है जोकि 5,999 डॉलर (लगभग 4 लाख 25 हजार रुपए) का है। एप्पल के नए मैक प्रो को खास तौर पर कुछ प्रोग्रामर्स, वीडियो एडिटर्स और फोटोग्राफर्स की जरूरतों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है।

Hitesh