10 हजार से भी कम कीमत में खरीदें realme C53 स्मार्टफोन, इन खूबियों से है लैस

2/6/2024 1:38:58 PM

गैजेट डेस्क. अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो आपके लिए यही सही मौका है। जी हां, आप 10 हजार रुपये से कम कीमत में realme C53 को खरीद सकते हैं। realme C53 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट कम कीमत में खरीदा जा सकता है।  दरअसल, कंपनी का यह फोन 11,999 रुपये में ऑफर किया जाता है। अगर आप realme C53 फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदते हैं तो प्राइस ऑफर और कूपन ऑफर के बाद यह आपको 9499 कूपन प्राइस पर मिलेगा। 

PunjabKesari


खूबियां

realme C53 में मिनी कैप्सूल फीचर मिलता है। यह आईफोन के डायनैमिक आइलैंड जैसा फीचर है। इसके साथ यूजर को battery status, data usage, और step stats की जानकारी डिस्प्ले पर नजर आती है।

realme का यह फोन डायनैमिक रैम के साथ आता है। इस फीचर के साथ फोन 6GB+6GB रैम वाला हो जाता है।

यह फोन 7.99mm अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ लाया गया है।

realme C53 को यूजर दो अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन चैंपियन ब्लैक और चैंपियन गोल्ड में खरीद सकते हैं।

कंपनी का दावा है कि realme का यह फोन 150% वॉल्यूम के साथ पार्टी और आउटडोर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

PunjabKesari

 

स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- T612 Processor

डिस्प्ले- 6.74 इंच HD Display, 90hz

रैम और स्टोरेज- 6GB Ram और 128GB स्टोरेज

कैमरा- 108MP + 2MP बैक और 8MP फ्रंट

बैटरी- 5000mAh, 18W क्विक चार्ज

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News

static