Geneva Motor Show 2018: 2.5 सैकेंड में 0 से 100km/h की स्पीड पकड़ेगी Bugatti Chiron Sport

3/9/2018 2:07:52 PM

जालंधरः अपनी हाई प्रपोर्मेंस कारों को लेकर जानी जाने वाली फ्रंच कार निर्माता कम्पनी Bugatti ने जिनेवा मोटर शो में अपनी पानरफुल कार Chiron Sport को पहली बार लोगों के सामने शोकेस किया है। कम्पनी ने द्वावा किया है कि यह कार बेहतर हैंडलिंग व बेहतर प्रफार्मेंस देगी। चिरोंन स्पोर्ट की सबसे बड़ी खासियत है कि ये 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 2.5 सैकेंड में पकड़ लेती है। 

 

- 400 km/h की टॉप स्पीड

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कार 400 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर आसानी से पहुंच जाती है। कम्पनी ने तो यहां तक दावा किया है कि आप महज 42 सैकेंड में ही कार को टॉप स्पीड तक पहुंचा सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि इसे 3 मिलीयन यूरो (लगभग 24 करोड़) रुपए में वर्ष 2018 के आखिर तक इंटरनैशनल मार्किट में उपलब्ध किया जाएगा।

Eva