Bugatti ने बच्चों के लिए बनाई खास इलैक्ट्रिक कार, कीमत 26 लाख

7/29/2020 1:56:30 PM

ऑटो डैस्क: पिछले साल बुगाटी ने अपनी 110वीं वर्षगांठ पर कहा था कि कंपनी जल्द नई बुगाटी बेबी 2 कार लाएगी जिसका उस समय 3डी प्रिंटेड मॉडल भी शो किया गया था। अब बुगाटी की बेबी 2 कार के प्रोडक्शन मॉडल को पेश कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इसके सिर्फ 500 यूनिट्स ही लाए जाएंगे जोकि सभी पहले से ही बिक चुके हैं।

रेट्रो डिजाइन

बुगाटी बेबी 2 कार के डिजाइन को साल 1927 की बुगाटी बेबी टॉय कार से प्रेरित बनाया गया है। बुगाटी बेबी 2 में रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी, लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल तथा रीजनरेटिव ब्रेकिंग दी गई हैं। बुगाटी बेबी 2 की शुरूआती कीमत 30,000 यूरो यानि करीब 26.6 लाख रुपये है और यह 58,500 यूरो यानि 50.7 लाख रुपये तक जाती है। सारे 500 के 500 मॉडल पहले ही बिकने के बावजूद कंपनी ने इसकी बुकिंग जारी रखी है ताकि अगर कोई ग्राहक कैंसल करता है तो किसी दूसरे की ख्वाहिश पूरी हो सके।

तीन वेरेंट्स में आएगी यह बेबी कार

आपको बता दें कि बुगाटी बेबी 2 कार बुगाटी टाइप 35 पर आधारित है जोकि दुनिया की सबसे सफल रेसिंग कारों में से एक है। बुगाटी बेबी 2 को तीन वेरिएंट बेस, विटेस व पुर सैंग में लाया गया है, इसके बेस मॉडल की अधिकतम गति 45 किलोमीटर/घंटा है और यह एक बार फुल चार्ज हो कर 25 किलोमीटर जितना चल सकती है। वहीं बुगाटी बेबी 2 विटेस व पुर सैंग की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह एक बार चार्ज हो कर 50 किलोमीटर की रेंज देती है।

अल्युमिनियम से तैयार की गई यह 2.8 मीटर लंबी कार

इस कार को अल्युमिनियम से तैयार किया गया है। यह कार 2.8 मीटर लंबी व 1 मीटर चौड़ी है। इसका वजन बिना ड्राईवर के 230 किलोग्राम है।

बच्चों को मिलेगी खास क्लब की मेम्बरशिप

बुगाटी बेबी 2 कार खरीदने वाले सभी लोगों को लिटिल कार क्लब की मेम्बरशिप मिलेगी, इसकी मदद से उनके बच्चे व पोते प्रसिद्ध मोटर रेसिंग सर्किट में कार चला सकेंगे।

 

Hitesh