जल्द BSNL पेश करेगी अपना फीचर फोन, जानें डिटेल

9/18/2017 3:00:29 PM

जालंधर- रिलायंस जियो के फीचर फोन लांच होने के बाद अब कई टेलिकॉम कंपनियां 4जी फीचर फोन पेश कर रही हैं। इसी के तहत भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) जल्द ही अपने यूजर्स के लिए फीचर फोन पेश करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इस प्रोजेक्ट के लिए स्वदेशी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स और लावा से साझेदारी करने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस नए फोन को अक्टूबर में दिवाली के करीब लांच कर सकती है।

 

कीमत

बीएसएनएल के अधिकारी के मुताबिक, कंपनी फिलहाल फोन की कीमत पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन की कीमत मार्केट में फीचर फोन के प्राइस को ध्यान रखते हुए 2000 रुपए के करीब ही होगी। वहीं यूजर्स के लिए इस फोन में फ्री कॉलिंग दी जाएगी। फ्री कॉलिंग के लिए क्या कोई शर्तें होंगी, फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


बता दें कि कुछ समय पहले रिलायंस जियो और एयरटेल ने 4जी फोन पेश करने की घोषणा की है। ऐसे में बीएसएनएल का फीचर फोन यूजर्स को कितना पसंद आता है, फोन लांच के बाद ही पता चल सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static