BSNL ने पेश किया अनोखा ऑफर, 5 मिनट तक बात करने पर ग्राहक को मिलेंगे पैसे

11/1/2019 4:21:51 PM

गैजेट डैस्क: हाल ही में रिलायंस जियो ने अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट IUC चार्ज लेने की घोषणा की है, लेकिन बात की जाए BSNL की तो अब यह सरकारी कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए अलग तरह का ही ऑफर लेकर आई है। BSNL अपने यूजर्स को हर 5 मिनट की वॉइस कॉल करने पर चार्ज की बजाए उल्टा 6 पैसे खुद से देगी।

  • BSNL ने कहा है कि प्रत्येक 5 मिनट की वॉइस कॉल करने पर ग्राहक के खाते में 6 पैसे क्रेडिट किए जाएंगे। कम्पनी के सभी BSNL वायरलाइन, ब्रॉडबैंड और  FTTH ग्राहकों को यह कैशबैक देश भर में मिलेगा। BSNL ने यह घोषणा उस समय में की है जब देश भर में आईयूसी का चार्ज लेने का मामला चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि कम्पनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए यह अनोखा ऑफर लेकर आई है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static