टेलीकॉम मार्केट में हलचल मचा देगा BSNL का 27 रुपए वाला प्लान

8/3/2018 1:27:30 PM

जालंधर- जियो, एयरटेल और वोडाफोन को टक्कर देने के लिए भारत संचार निगम BSNL ने 27 रुपए का नया प्लान पेश किया है जिसमें यूजर्स को 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 7 दिनों की है। अाइए जानते हैं इस प्लान के बारे में...

 

इस नए प्लान में 300 मैसेज भी मिलेंगे और प्लान की खास बात यह है कि प्रतिदिन कॉलिंग की कोई सीमा नहीं है यानि पूरी तरह से अनलिमिटेड कॉलिंग आपको मिलेगी।  यह नया प्लान देशभर के सभी सर्किल में 6 अगस्त से उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि इस प्लान में कॉलिंग का फायदा दिल्ली और मुंबई के ग्राहकों को नही मिलेगा।

 

 

जियो

दूसरी तरफ जियो के पास भी 52 रुपए का प्लान है जो 1.05 जीबी डाटा देता है। प्लान में यूजर्स को वॉयस कॉल, 70 एसएमएस की सुविधा मिलती है जिसकी वैधता 7 दिनों के लिए है। वहीं जियो के पास 49 रुपए का भी प्लान है जो 1 जीबी 4 जीबी डाटा और 50 एमएमएस की सुविधा मिलती है।

 

 

एयरटेल 

कंपनी के पास 47 रुपए का एक प्लान है जो 150 मिनट लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग के साथ 50 लोकल+ एसटीडी मैसेज की सुविधा देता है। प्लान में 500MB 3जी/4जी डाटा दिया गया है।

 

 

वोडाफोन 

वोडाफोन 47 रुपए के प्लान में 28 दिनों के लिए 500MB 3जी/4जी डाटा, 50 लोकल और नेशनल एसएमएस की भी सुविधा मिलती है।

Jeevan