BSNL ने 65 दिन घटाई अपने इस लोकप्रिय प्लान की वैलिडिटी

1/27/2020 11:17:45 AM

गैजेट डैस्क: BSNL ने 71वें गणतंत्र दिवस को खास बनाने के लिए अपने 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की वैधता 71 दिनों तक बढ़ाई थी। अब खबर सामने आई है कि कम्पनी ने 1,188 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी में 65 दिनों की कमी कर दी है। BSNL के 1,888 रुपये वाले प्लान में पहले 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी, इस प्लान में यूजर्स को अब 300 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। आपको बता दें कि BSNL का यह प्लान मरूथम नाम से जाना जाता है।

BSNL ने दी यह जानकारी

तमिलनाडु की वेबसाइट पर BSNL ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस प्लान की वैधता अब 300 दिनों की हो गई है। यह प्रमोशनल ऑफर 31 मार्च तक वैध है।

BSNL के 1,188 रुपये वाले प्लान में क्या मिलेगा खास

BSNL के इस मरूधम प्लान में हर रोज 250 मिनट की कॉलिंग सुविधा मिलती है। वहीं 5 जीबी हाई-स्पीड डेटा उपयोग करने को कम्पनी देती है। इस प्लान में कुल 1,200 SMS भी मिलते हैं। यह प्लान चेन्नई और तमिलनाडु के यूजर्स के लिए ही है।

Hitesh