BSNL ने पेश किए दो नए वर्क फ्रॉम होम प्लान्स, 70GB तक मिल रहा डेटा

7/24/2020 10:48:53 AM

गैजेट डैस्क: BSNL ने दो नए वर्क फ्रॉम होम प्लान्स पेश कर दिए हैं, इन प्लान्स में ग्राहकों को 70 जीबी तक डेटा की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने इस ऑफर को अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है। कंपनी ने जो दो नए वर्क फ्रॉम होम डेटा वाउचर्स लॉन्च किए हैं उनकी कीमत 151 रुपये और 251 रुपये है। 151 रुपये वाले डेटा वाउचर में ग्राहकों को 40 जीबी इंटरनेट डेटा की सुविधा मिलती है। इस प्लान को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ लाया गया है।

 

इसी तरह ही 251 रुपये वाले वाउचर में ग्राहकों को 70 जीबी इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। चूंकि ये दोनों वर्क फ्रॉम होम प्लान है इसलिए इनमें सिर्फ डेटा की सुविधा मिलेगी कॉलिंग की नहीं। हालांकि फिलहाल ये प्लान सिर्फ चेन्नई सर्किल में लाए गए है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इसे बाकी की जगहों पर भी उपलब्ध किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static