BSNL ने पेश किया नया प्लान, 58 रुपए में मिलेगा डाटा और कॉलिंग

3/17/2018 7:43:06 PM

जालंधर- टेलीकॉम सेक्टर में यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए सरकारी कंपनी BSNL ने अपना एक नया प्लान प्श किया है जिसका नाम 'द ओनली ट्रैवल पैक' है। इस नए प्लान की कीमत 58 रुपए और वैधता सात दिनों की है। माना जा रहा है कि BSNL के इस नए प्लान का मुकाबला जियो और एयरटैल के प्लान्स से होगा।

 

प्लान डिटेल्स 

BSNL के 58 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 SMS और सात दिनों के लिए 500 MB डाटा दिया जाएगा। वहीं यूजर्स प्लान में  किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर पाएंगे। इसके अलावा रोमिंग कॉल भी मुफ्त रहेगा। बता दें कि प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग में किसी भी तरह कि कोई लिमिट भी नहीं रखी गई है। हालांकि रोमिंग कॉल्स का फायदा दिल्ली और मुंबई सर्किल्स में नहीं उठाया जा सकेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static