BSNL का नया धमाका, एक साथ लॉन्च किए 4 नए Bharat Fiber ब्रॉडबैंड प्लान्स, कीमत 449 रुपये से शुरू

9/27/2020 2:47:57 PM

गैजेट डैस्क: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने नए ब्रॉडबैंड प्लान्स लॉन्च कर दिए है। इन Bharat Fiber प्लान्स को 449 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लाया गया है जोकि चुनिंदा शहरों में 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे। कंपनी इन प्लान्स को प्रमोशनल ऑफर के तहत लेकर आई है जोकि फिलहाल 90 दिनों के लिए ही वैलिड होंगे।

BSNL का 449 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

भारत फाइबर का 449 रुपये वाला यह एक बेसिक प्लान है जिसमें यूजर को 30 Mbps की स्पीड के साथ 3.3TB (3300GB) डाटा मिलता और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी इसमें दी जा रही है। लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड घटकर 2 mbps की रह जाएगी। यह प्लान 'अंडमान एंड निकोबार' सर्किल को छोड़कर बाकी सभी सर्कल्स में लागू होगा।

BSNL का 799 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

दूसरा प्लान 799 रुपये का है जिसमें यूजर को 100 Mbps की स्पीड के साथ 3.3TB (3300GB) डाटा उपयोग करने को मिलता है। इसमें भी लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड घटकर 2 mbps की रह जाएगी। 

BSNL का 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

यह भारत फाइबर का एक प्रीमियम प्लान है, जिसे कि खास तौर पर जियोफाइबर के 999 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने के लिए लाया जा रहा है। इसमें यूजर को 200 Mbps की स्पीड के साथ 3.3TB (3300GB) डाटा उपयोग करने को मिलता है। लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड घटकर 2 Mbps की रह जाती है। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है।

BSNL का 1,499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

भारत फाइबर का यह सबसे आखिरी प्लान है जिसमें यूजर को 300 Mbps की स्पीड के साथ 4TB (4000GB) डाटा दिया जा रहा है। हालांकि कुछ शहरों में अभी अधिकतम 200Mbps की ही स्पीड मिल पा रही है। लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड घटकर 4 Mbps की रह जाती है। इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।

खास बात यह है कि 999 रुपये और 1499 रुपये वाले प्लान के साथ Disney+ Hotstar की प्रीमियम मेंबरशिप भी यूजर को मिलती है।

Hitesh