BSNL दे रही बिना रिचार्ज के 50 रुपये तक का टॉकटाइम, जानें क्या है ऑफर

6/18/2020 4:50:13 PM

गैजेट डैस्क: BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) के कुछ यूजर्स कैश ना होने के चलते रिचार्ज नहीं करवा पा रहे हैं। ऐसे वक्त में कंपनी ने अपने ग्राहकों को 50 रुपये तक का टॉकटाइम लोन देने की सुविधा ऑफर करी है। OnlyTech की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल की ओर से बिना रिचार्ज करवाए यूजर्स को 50 रुपये तक का लोन इस ऑफर के तहत दिया जा रहा है। यूजर्स को इस लोन ऑफर का फायदा 10 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये और 50 रुपये कीमत के रिचार्ज पर मिलेगा। इन प्लान्स का फायदा लेने के लिए यूजर्स को USSD कोड डायल करना होगा।

यूजर्स को लोन ऑफर का फायदा लेने के लिए अपने फोन से *511*7# डायल करना होगा और यह कोड डायल करने के बाद उन्हें एक प्रॉम्प्ट दिकाई देगा। यहां पर यूजर आसानी से चुन सकेगा कि उसे कितनी कीमत वाला रिचार्ज लोन चाहिए, अमाउंट सिलेक्ट करने के बाद बायर्स को 'Send' बटन पर टैप करना होगा। अभी फिलहाल यह साफ नहीं है कि किस कीमत के लोन के बदले कितना अमाउंट यूजर को बाद में चुकानी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static