BSNL ने पेश किया नया रिचार्ज प्लान V-49 जिसमें मिलेगी 180 दिनों की वैलिडिटी

8/22/2019 12:52:32 PM

गैजेट डेस्क : सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल ने अपने ग्राहकों के लिए नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। हालांकि यह प्रीपेड रिचार्ज अभी केवल मध्यप्रदेश राज्य के लिए ही पेश किया गया है। इस रिचार्ज प्लान को 20 अगस्त से पेश कर दिया गया है। इस रिचार्ज प्लान में डेली नेशनल और लोकल कालिंग के लिए 250 मिनटों की फ्री लिमिट दी जाएगी। इस प्लान की फ्री कालिंग वैलिडिटी कुल 9 दिनों तक रहेगी। 

 

BSNL V-49 रिचार्ज प्लान से जुडी अहम बातें 

 

 

9 दिनों की वैलिडिटी ओवर होने के बाद  यूज़र्स पर 40 पैसे/मिनट की दर से चार्ज लगेगा। इस प्लान की वैलिडिटी कुल 180 दिनों की है जिस दौरान इनकमिंग आती रहेगी। 


इस रिचार्ज प्लान में 15 दिनों के लिए ग्राहकों को 1GB डेटा भी मिलेगा। एक बार डेटा समाप्त हो जाने पर बीएसएनएल यूज़र्स को मोबाइल डेटा का उपयोग करने के लिए डेटा टॉप-अप रिचार्ज कराना होगा। 


इसी तरह,कॉल के लिए यूज़र्स को कॉल करने और प्राप्त करने के लिए टॉप-अप रिफिल करना होगा।  बीएसएनल के उच्च सूत्रों से पता चला है कि मध्य प्रदेश में ट्रायल सफल होने के बाद इस V -49 रिचार्ज प्लान को अन्य राज्यों में भी पेश किया जायेगा। 

Edited By

Harsh Pandey