BSNL का धमाका, इन ब्रॉडबैंड प्लांस में मिलेगा 50GB अतिरिक्त डाटा

7/10/2018 3:57:52 PM

जालंधर- भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने तीन FTTH (फाइबर-टू-द-होम) प्लांस में FUP (फेयर यूजर पॉलिसी) लिमिट को बढ़ा दिया हैं। ये प्लान्स Fibro BBG ULD 1045 CS48, Fibro BBG ULD 1395 CS49 और Fibro BBG ULD 1895 CS129 के नाम से हैं। इन सभी प्लांस में पहले से 50GB ज्यादा डाटा मिलेगा। BSNL ब्रॉडबैंड ग्राहकों को इस अपडेट का फायदा अगले महीने से मिलना शुरू होगा। जबकि नए ग्राहकों को यह 50GB अतिरिक्ट डाटा का फायदा अभी से मिलने लगेगा। रिपोर्ट के अनुसार ये तीनों प्लान्स सिर्फ केरल सर्किल के लिए हैं, लेकिन कंपनी जल्द ही इन्हें पूरे भारत में भी अपडेट कर सकती है।

 

कीमत 

इन प्लान्स की कीमतें क्रमश: 1045 रूपए, 1395 रूपए और 1895 रूपए है और माना जा रहा है कि इन प्लांस से कंपनी मार्केट में लोगों को अपनी और अाकर्षित करने में सफल हो सकेगी।

 

 

प्लान डिटेल्स 

BSNL के 1045 रूपए वाले प्लान में इस अपडेट के बाद 150GB तक डाटा 30 Mbps की स्पीड पर मिलेगा और 1395 रूपए वाले में 200GB तक डाटा 40 Mbps की स्पीड पर मिलेगा। वहीं 1895 रूपए वाले प्लान में ग्राहकों को 50 Mbps की स्पीड पर 250GB डाटा हर महीने मिलेगा। इन तीनों प्लान्स में डाटा खत्म हो जाने पर 2 Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा मिलता रहेगा।

 

अनलिमिटेड वॉयस कॉल

डाटा के अलावा इन प्लांस में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की भी सुविधा BSNL नेटवर्क पर मिलती है। हालांकि यूजर्स रात 10:30 PM से लेकर सुबह 6:00AM तक अन्य नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं।

Punjab Kesari