BSNL ने अपने इन दो छोटे पैक्स में किया बदलाव, जानें डिटेल्स

10/5/2018 3:06:11 PM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने 29 और 9 रुपए के रिचार्ज प्लान्स को रिवाइज कर दिया है।  BSNL ने दोनों प्रीपेड प्लान्स को बदलकर अब डाटा कम कर दिया है। बता दें कि 29 रुपए वाले प्लान की वैधता 1 हफ्ते की और 9 रुपए वाले प्लान की वैधता 1 दिन की है। कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंपनी ने अपना फ्रीडम ऑफर के तहत इन प्लान्स को लांच किया था। अाइए जानते हैं इनके बारे में......


BSNL 29 रुपए 

अब इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी की बजाय 1 जीबी डाटा दिया जा रहा है। यूजर्स देशभर में किसी भी नंबर पर फ्री कॉल कर पाएंगे। लेकिन मुंबई और दिल्ली के सर्कल में कॉल करने के लिए यूजर्स को स्टैंडर्ड कीमत चुकानी होगी। वहीं, 300 एसएमएस भी दिए जाएंगे। इसमें यूजर्स को फ्री हेलो ट्यून भी मिलेगी। बता दें कि पहले इसमें यूजर्स को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा था।


BSNL 9 रुपए 

BSNL के 9 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स (मुंबई, दिल्ली छोड़कर) मिलेगी। इसके अलावा 100 एमबी डाटा और 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। 

Jeevan