इन ब्रॉडबैंड प्लान्स से BSNL ने हटाई FUP लिमिट, अब ग्राहकों को मिलेगा ज्यादा डाटा

5/1/2019 12:00:21 PM

गैजेट डैस्क : भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने FTTH ब्रॉडबैंड प्लान्स पर FUP लिमिट लगा दी थी जिसे ग्राहकों द्वारा पसंद नहीं किया गया था। कम्पनी 777 और 1,277 रुपए के एंट्री लेवल प्लान्स पर डेली डाटा लिमिट ऑफर कर रही थी जिससे यूजर्स नाखुश थे। इसी बात पर ध्यान देते हुए अब कम्पनी ने इन प्लान्स को रिवाइस कर दिया है और इन पर से डेली लिमेट को हटा दिया है।

दोनों प्लान्स में किए गए बदलाव

BSNL ने फरवरी में 777 रुपए वाले प्लान को रिवाइस करके 18GB डाटा प्लान बना दिया था। इसमें ग्राहक को 50Mbps की स्पीड से 18GB डाटा उपयोग करने को मिलता था। अब इस प्लान को बदलकर '500GB प्लान' बना दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ बीएसएनएल ने 1277 रुपए वाले प्लान में भी बदलाव कर दिया है। 

  • पहले 1277 रुपए वाले इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 25जीबी डाटा दिया जाता था। बदलाव के बाद से इसमें यूजर्स को बिलिंग साइकल पर कुल 750जीबी डाटा मिलेगा। लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 2Mbps की हो जाएगी।

Hitesh