BSNL ने FTTH प्लान में किए बदलाव, रोज मिलेगा 170GB तक डेटा

4/13/2019 1:02:13 PM

गैजेट डैस्कः बीएसएनएल ने अपने FTTH प्लान में कई बदलाव कर दिए हैं।हाल ही में कंपनी ने दो एफटीटीएच प्लान से डेली डेटा कैपिंग को भी हटा दिया है। बीएसएनएल के इन प्लान्स में 100Mbps की स्पीड, 170GB डेली डेटा के साथ ही ऐमजॉन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। आइए जानते हैं बीएसएनएल के कुछ इन्हीं प्लान्स के बारे में और इनमें क्या बेनिफिट ऑफर किए जा रहे हैं। आइए हम आपको बताते है इन प्लान्स के बारे मेंः

  • बीएसएनएल एफटीटीएच 500GB प्लान में यूजर्स को एक महीने के लिए 50Mbps की स्पीड के साथ 500GB डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 2Mbps हो जाएगी। इस प्लान का मंथली रेंटल 777 रुपए है। यह प्लान ऐन्युअल पेमेंट ऑप्शन के साथ आता है जिसकी कीमत 7770 रुपए है।
  • बीएसएनएल एफटीटीएच 750GB प्लान का मंथली रेंटल 1,277 रुपए है और एक साल के लिए इस प्लान को ऐक्टिवेट करने के लिए 12,770 रुपए देने होंगे। यूजर्स को इस प्लान में एक महीने के लिए 750GB इंटरनेट डेटा मिलता है। 100Mbps की स्पीड के साथ आने वाले इस प्लान की डेटा लिमिट खत्म होने पर ब्राउजिंग स्पीड घटकर 2Mbps हो जाती है।
  • बीएसएनएल एफटीटीएच 40GB प्लान में 2,499 रुपए मंथली रेंटल वाले में यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से रोज 40GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। डेटा लिमिट के खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 2Mbps हो जाएगी। इस प्लान के ऐन्युअल पेमेंट ऑप्शन इस वक्त चल रहे कैशबैक ऑफर के तहत लिया जा सकता है।
  • बीएसएनएल एफटीटीएच 50GB प्लान में यूजर्स को डेली 50GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। 100Mbps की स्पीड के साथ आने वाले इस प्लान का मंथली रेंटल 3,999 रुपए और ऐन्युअल रेंटल 39,990 रुपए है।
  • बीएसएनएल एफटीटीएच 5,999 रुपए मंथली रेंटल और 59,999 रुपए ऐन्युअल रेंटल में यूजर्स को डेली 80GB इंटरनेट डेटा मिलेगा। बाकी प्लान्स की तरह इसमें भी यूजर्स को 100Mbps की स्पीड मिलेगी। एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद यह स्पीड 6Mbps पर आ जाएगी।
  • बीएसएनएल एफटीटीएच 120GB प्लान में यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से रोज 120GB डेटा मिलेगा। लिमिट खत्म होने पर यह स्पीड 8Mbps की हो जाएगी। इस प्लान का मंथली रेंटल 9,999 रुपए और ऐन्युअल रेंटल 99,990 रुपए है। बीएसएनएल एफटीटीएच 170GB प्लान

Isha