5 मई तक BSNL ने बढ़ाई प्रीपेड प्लान्स की वैधता, इस टॉल फ्री नंबर से करवा सकते हैं रिचार्ज

4/20/2020 11:56:36 AM

गैजेट डैस्क: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। कम्पनी का कहना है कि जिन यूजर्स के अकाउंट की वैधता खत्म होने वाली है उनके प्लान की वैलिडिटी को 5 मई 2020 तक बढ़ा दिया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को 5 मई तक इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलती रहेगी। इसके अलावा BSNL ने रिचार्ज के लिए एक टोल-फ्री नंबर भी जारी किया है। उपभोक्ता सिर्फ 5670099 नम्बर पर कॉल करके अपना रिचार्ज करवा सकेंगे। इस सुविधा को फिलहाल नॉर्थ और वेस्ट जोन में एक्टिव किया गया है।

रिचार्ज करवाने के लिए जैसे ही उपभोक्ता इस नंबर पर कॉल करेंगे, तो उन्हें दो तरह की सेवाएं मिलेंगी। इसमें पहली घर से बैठे रिचार्ज और दूसरी अपनों की सहायता से रिचार्ज है। पहली ऑप्शन के तहत आप अपने लिए रिचार्ज की रिक्वेस्ट कर सकते है, तो दूसरी ऑप्शन के तहत आप अपने किसी दोस्त या फिर परिवार के सदस्य के नम्बर के रिचार्ज की रिक्वैस्ट कर सकते हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static