BSNL का सबसे सस्ता प्लान, हर दिन मिलेगा 1.8GB डाटा

5/21/2020 12:35:05 PM

गैजेट डैस्क: भारत की सरकारी टेलिकॉम कम्पनी BSNL ने अपने नए कॉम्बो 18 प्लान को 22 सर्कल्स में उपलब्ध करा दिया है। इस प्लान की कीमत 18 रुपये है जिसमें यूजर को 1.8GB हाई स्पीड डाटा मिलता है। दिन भर की डाटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद इस प्लान में स्पीड घट कर 80Kbps तक रह जाती है। प्लान की वेलिडिटी 2 दिनों की है। BSNL के कॉम्बो 18 प्लान में 250 मिनट फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यह प्लान फिलहाल छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, चेन्नई, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, गुजरात, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल समेत कई सर्किल्स में उपलब्ध किया गया है।

BSNL ने किया 98 रुपये वाले डाटा वाउचर में बदलाव

कम्पनी ने अपने 98 रुपये वाले डाटा वाउचर की वेलिडिटी में बदलाव करते हुए इसे अब 22 दिनों की कर दिया है। पहले इसमें 24 दिनों की वेलिडिटी मिलती थी। प्लान में यूजर्स को 2GB हाई स्पीड डाटा मिलता है। इस पैक का नाम BSNL ने 'डाटा सुनामी' रखा है। इसके अलावा, प्लान में यूजर्स को Eros Now एंटरटेनमेंट सर्विसेज का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस भी मिलता है।
 

Hitesh