BSNL ने दिया यूजर्स को झटका, इन प्लान्स में किया बड़ा बदलाव

4/5/2020 11:22:04 AM

गैजेट डैस्क: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने प्रीपेड ग्राहकों को झटका देते हुए अपने लॉन्ग टर्म प्लान की वैलिटिडी कम कर दी है। BSNL ने 1,699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिटिडी घटाकर 300 दिनों की कर दी है। पहले इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती थी। इस प्लान में बेनिफिट्स की बात करें तो रोज 100 फ्री SMS और 2GB मोबाइल डाटा यूजर्स को मिलता है। इसके अलावा रोज वॉइस कॉलिंग के लिए 250 मिनट भी इस प्लान में दिए जाते हैं। अब तक यह प्लान एक साल की वैलिडिटी ऑफर करता था, जिसे 65 दिन घटाकर अब 300 दिन कर दिया गया है।

BSNL ने घटाई इस प्लान की डेली लिमिट 

लॉन्ग टर्म प्लान के अलावा BSNL ने 186 रुपये और 187 रुपये वाले प्लान्स में भी बदलाव कर दिया है। इन दोनों ही प्लान्स में पहले रोज 3 जीबी मोबाइल डाटा मिलता था, जिसे अब घटाकर 2 जीबी प्रतिदिन कर दिया गया है। 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में वॉइस कॉल्स के लिए रोज 250 मिनट और 100 फ्री SMS मिलते हैं।

Hitesh