BSNL ने पेश किए अपने दो नए प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग

9/17/2018 12:10:37 PM

गैजेट डेस्क- भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मार्केट में दो नए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग पैक्स को लांच किया है। इन प्लान्स के नाम BSNL Ananth और Ananth Plus है और कीमतें क्रमश: 105 रुपए और 328 रुपए है। दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग वॉयस कॉलिंग का बेनिफिट मिल रहा है। हालांकि इनमें मिलने वाली वैलि़डिटी अलग-अलग है, लेकिन बाकी बेनिफिट्स एक समान है। बता दें कि कंपनी ने इन दोनों प्लान्स को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल में ही लांच किया है।

BSNL Anant

इस प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल और STD के साथ रोमिंग वॉयस कॉल मिल रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 26 दिनों की है और प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए कोई FUP लिमिट नहीं है।


BSNL Anant Plus

इसमें आपको 90 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है और इसमें रोमिंग के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिल रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी के इन दोनों प्लान्स को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।  
 

Jeevan