मारुति ने सेलेरियो का S-CNG संस्करण उतारा, कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू

6/12/2020 3:38:58 PM

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सेलेरियो का बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुकूल S-CNG संस्करण पेश किया है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू होती है। मारुति ने बयान में कहा कि यह पेशकश कंपनी की अपने ग्राहकों को हरित और टिकाऊ वाहन उपलब्ध कराने के विचार के अनुकूल है। सेलेरियो S-CNG संस्करण की कीमत 5.36 लाख, 5.61 लाख और 5.68 लाख रुपये है।

कंपनी का बयान

मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘इस मॉडल के अब तक पांच लाख से अधिक ग्राहक हैं। बीएस-6 एस-सीएनजी संस्करण के साथ इसकी लोकप्रियता और बढ़ेगी। '' कंपनी का दावा है कि यह कार एक किलो सीएनजी में 30.47 किलोमीटर दौड़ेगी। कंपनी पहले ही 10 लाख हरित वाहन (सीएनजी, स्मार्ट हाइब्रिड वाहन) बेच चुकी है। कंपनी ने कहा कि अगले दो साल में वह मिशन ग्रीन मिलियन के तहत 10 लाख वाहन और बेचेगी।

Hitesh