BS-6 इंजन के साथ लॉन्च हुआ नया Hero Super Splendor, जानें एक्स शोरूम कीमत

2/28/2020 3:03:58 PM

ऑटो डैस्क: हीरो ने आखिरकार BS-6 इंजन के साथ नई सुपर स्प्लेंडर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने इसके सेल्फ-ड्रम अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 67,300 रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। वहीं सेल्फ-डिस्क अलॉय व्हील वेरिएटं की कीमत 70,800 रुपये एक्स शोरूम है। इस बाइक को इस बार कम्पनी कई तरह के अपडेट्स के साथ लेकर आई है।

इंजन

हीरो सुपर स्प्लेंडर में बीएस6 अनुसरित 125 सीसी का इंजन लगा है जो प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन के साथ एक्ससेंस तकनीक से लैस है। यही कारण है कि कम्पनी इस बाइक को लेकर 19 प्रतिशत अधिक पॉवर पैदा करने का दावा कर रही है। इस इंजन से 7500 RPM पर 10.7 BHP की पावर व 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा होता है। इंस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा कम्पनी ने इसमें आई3एस तकनीक को भी शामिल किया है।

बाइक में किए गए बदलाव

नई हीरो सुपर स्प्लेंडर में BS6 इंजन के अलावा नई चेसिस व नया सस्पेंसन लगा है। बाइक की ग्राउंड क्लियरेंस को बढ़ाकर 180 mm किया गया है तथा पहले से बड़ी सीट इस बार इसमें दी गई है। कंपनी ने नई हीरो सुपर स्प्लेंडर को ड्यूल टोन कलर वेरिएंट में भी उपलब्ध किया है। ग्राहक इसे मेटैलिक नेक्सस ब्लू व ग्लेज ब्लैक, हैवी ग्रे, कैंडी ब्लेजिंग रेड सहित कुल चार रंगों के विकल्प में खरीद सकेंगे।

 

Hitesh