BS6 इंजन के साथ Hero ने लांच किया HF Deluxe, जानें कीमत

1/2/2020 12:17:42 PM

ऑटो डैस्क: हीरो मोटोकॉर्प ने BS6 इंजन के साथ आखिरकार अपने एंट्री लैवल बाइक HF Deluxe को भारत में लांच कर दिया है। इसे दो वेरिएंट्स (सेल्फ स्टार्ट व आई3एस तकनीक) में लाया गया है। कम्पनी ने इसकी कीमत 55,925 रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। वहीं एचएफ डीलक्स आई3एस वैरिएंट की कीमत 57,250 रुपये (एक्स शोरूम) है। इस बाइक को दो रंगों के विकल्प में खरीदा जा सकेगा।

इंजन

हीरो एचएफ डीलक्स में 100 सीसी का फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगा है जो 8000 आरपीएम पर 7.94 बीएचपी की पावर व 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। कम्पनी का दावा है कि ये इंजन 9 प्रतिशत अधिक माइलेज प्रदान करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static