शौक हो तो ऐसा...चंडीगढ़ के बृज मोहन ने खरीदी वीआईपी नंबर प्लेट '0001', 71,000 के स्कूटर के लिए खर्चे 15 लाख

4/19/2022 4:23:22 PM

आटो डेस्क. वीआईपी नंबर प्लेट या फैंसी नंबर प्लेट लगवाने का क्रेज आज कल लोगों में काफी देखने को मिलता है। हाल ही में चंडीगढ़ का एक मामला सामने आया है। यहां के एक शख्स ने 71,000 रुपये कीमत वाली Honda Activa के लिए वीआईपी नंबर प्लेट हासिल करने के लिए 15 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए। 


रिपोर्ट्स के अनुसार, चंडीगढ़ के इस शख्स का नाम बृज मोहन है। बृज मोहन एडवरटाइजिंग का काम करता है। बृज मोहन ने चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण द्वारा आयोजित एक नीलामी में फैंसी नंबर प्लेट हासिल की है। उन्होंने वाहन संख्या CH01-CJ-0001 को हासिल करने के लिए 15.44 लाख रुपये खर्च किए हैं।


हमेशा एक्टिवा में नहीं रहेगा यह नंबर

बृज मोहन ने जो वीआईपी नंबर प्लेट हासिल की है, वह हमेशा के लिए उनके एक्टिवा स्कूटर पर नहीं रहेगी। बृज मोहन ने कहा- मैं अपने एक्टिवा के लिए नंबर का इस्तेमाल करूंगा, जिसे मैंने हाल ही में खरीदा था, लेकिन मैं इसे कार के लिए इस्तेमाल करूंगा।


फैंसी नंबरों से कमाए 1.5 करोड़ रुपये

बृज मोहन ने जो नंबर प्लेट खरीदी, वह नई सीरीज CH01-CJ के लिए विभिन्न फैंसी वाहन नंबरों की नीलामी का एक हिस्सा थी। यह नीलामी 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक हुई। चंडीगढ़ लाइसेंसिंग प्राधिकरण के एक अधिकारी के अनुसार, 378 नंबर प्लेट की नीलामी हुई जिससे कुल 1.5 करोड़ रुपये मिले। नीलाम नंबरों में सबसे महंगी नीलामी बृज मोहन की नंबर प्लेट CH01-CJ-0001 की हुई, जिसके लिए श्खस ने 15.44 रुपये का भुगतान किया। जबकि दूसरी सबसे महंगी नीलामी CH-01-CJ-002 थी, जिसने 5.4 लाख रुपये की राशि हासिल की। तीसरी सबसे ज्यादा CH-01-CJ-007  4.4 लाख रुपये में नीलाम हुई। जबकि चौथी CH-01-CJ-003 4.2 लाख रुपये में बिकी। इन नंबरों के लिए रिजर्व प्राइस 30,000 था।


2012 में बिकी थी सबसे महंगी नंबर प्लेट

0001 नंबर प्लेट के लिए सबसे ज्यादा बोली 2012 में लगी थी, जब एक वाहन मालिक ने इसे CH-01-AP सीरीज से 26.05 लाख रुपये में खरीदा था। यह नंबर उस शख्स ने अपनी S-class Mercedes Benz कार के लिए खरीदी थी। इस कार की कीमत नंबर प्लेट की कीमत से चार गुना ज्यादा थी। 

Content Writer

Parminder Kaur