Nokia 7 Plus में जल्द दोनों सिम स्लॉट करेंगे 4G LTE को सपोर्ट

5/5/2018 11:02:06 AM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने पिछले महीने ही नोकिया 7 प्लस स्मार्टफोन को भारत में 25,999 रुपए कीमत के साथ लांच किया था। यह डुअल सिम स्मार्टफोन 4G LTE सपोर्ट के साथ लांच हुआ था लेकिन 4G LTE सिर्फ एक सिम स्लॉट में सपोर्ट करता था। वहीं, अब कंपनी जल्द ही इसके दूसरे सिम स्लॉट के लिए भी 4G LTE सपोर्ट जारी करेगी।

 

इस बात की पुष्टि HMD ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से की है। Juho Sarvikas ने एक ट्विटर यूजर को रिप्लाई करते हुए ट्वीट में लिखा कि "शानदार रिव्यू के लिए धन्यवाद, जल्द ही सिम 2 भी LTE को सपोर्ट करेगा।"


 
हाल ही में जारी किया एंड्रॉयड ओरियो 8.1 अपडेटः

 

आपको बता दें कि नोकिया ने हाल ही में अपने नोकिया 7 प्लस स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड ओरियो 8.1 अपडेट जारी किया था। इस लेटेस्ट अपडेट में सॉफ्टवेयर अपडेट साथ अप्रैल महीने का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलता है। बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ भारत में लांच किया था।

 

नोकिया 7 प्लस के फीचर्सः

 

डिस्प्ले  6 इंच (2160 x 1080 pixels
प्रोसैसर  क्वालकोम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  12+13MP
फ्रंट कैमरा  16MP
बैटरी  3,800mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
कनैक्टिविटी

 4G VoLTE, डुअल सिम, वाईफाई, ब्लूटुथ,  हैडफोन जैक 

Punjab Kesari