भारत में फिंगरप्रिंट सेंसर वाले Vivo X21 की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगा लांच

5/26/2018 2:02:55 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने Vivo X21 की प्री-बुकिंग भारत में लॉन्चिंग से पहले ही शुरू कर दी है। इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग वीवो की अाधिकारिक साइट पर हो रही है। हालांकि बुकिंग पेज पर वीवो एक्स21 की कीमत को नहीं दिखाया गया है। लेकिन ग्राहको से प्री-बुकिंग के लिए 2000 रुपए सिक्योरिटी के तौर पर लिए जा रहे है। अापको बता दें कि वीवो के इस स्मार्टफोन को भारत में 29 मई को लांच किया जाएगा।

 

स्पेसिफिकेशन

कंपनी के नए Vivo X21 स्मार्टफोन में 6.28 इंच की इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर  दी गई है। स्नैपड्रैगन 660 प्रोसैसर के साथ इसमें 6 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढाया जा सकता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है।  

 

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन के रियर में मौज़ूद हैं 12 व 5 मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरे। दोनों के लिए अपर्चर एफ/1.8 व एफ/2.4 (एलईडी फ्लैश के साथ) क्रमश: है। फ्रंट में आईफोन एक्स जैसा नॉच मौज़ूद है। साथ में दिया गया है 12 मेगापिक्सल का कैमरा, जिसमें एफ/2.0 अपर्चर का फीचर है। 
 

Punjab Kesari