7 अप्रैल से शुरु होगी फोर्ड फ्रीस्टाइल सीयूवी की बुकिंग

4/4/2018 2:31:43 PM

जालंधरः अमरीकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड अपनी नई कार फ्रीस्टाइल सीयूवी को जल्द भारतीय बाजार में लांच कर सकती है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग तारीख के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अगले कुछ हफ्तों में इसे पेश किया जा सकता है। वहीं, फोर्ड इंडिया इस कार के लिए बुकिंग 7 अप्रैल 2018 से शुरू करने वाली है। बता दें कि फरवरी महीने में फोर्ड ने अपनी फ्रीस्टाइल को भारत में पहली बार शोकेस किया था। कंपनी इसे फीगो हैचबैक और ईकोस्पोर्ट कॉम्पैक्ट SUV के बीच पॉजिशन करेगी।

 

फीचर्सः 

कंपनी ने अपनी नई फ्रीस्टाइल सीयूवी में इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 3 चेसिस कंट्रोल सिस्टम दिए गए हैं जिसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल और यॉ कंट्रोल शामिल है। वहीं, सेफ्टी की बात करें तो कार में डुअल एयरबैग्स और एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर मिलेगा, वहीं टाइटेनियम प्लस वेरिएंट में कर्टन एयरबैग्स भी मिलेंगे।

 

इंजनः

फोर्ड फ्रीस्टाइल में 1.2 लीटर ड्रैगन सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 94bhp की पावर और 120 Nm पीक टॉर्क वाला है। इसके अलावा 1.5 लीटर थ्री सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 99bhp और 215 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। दोनों इंजन में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। 
 

Punjab Kesari