बिना प्रदूषण किए यात्री को लोकेशन तक पहुंचाएगा पैसेंजर एयर व्हीकल (देखें वीडियो)

1/26/2019 10:16:46 AM

  • सफलतापूर्वक रही टैस्टिंग 
  • सिंगल चार्ज में तय करेगा 80km का सफर

गैजेट डैस्क : शहरी इलाकों में कम समय में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बोइंग ने पहले पैसेंजर एयर व्हीकल (PAV) को बनाया है जो बिना प्रदूषण किए यात्री को लोकेशन तक पहुंचा देगा। कम्पनी ने इसे इलैक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ-लैंडिंग (eVTOL) व्हीकल नाम दिया है। इसकी लम्बाई 30 फुट रखी गई है, वहीं चौड़ाई को 28 फुट बताया गया है। बोइंग का कहना है कि इसे एक बार फुल चार्ज कर 80.5 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है। 

 

कन्ट्रोल सिस्टम की हुई टैस्टिंग

इस eVTOL (इलैक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ लैंडिंग) के प्रोटोटाइप ने टैस्टिंग के दौरान सफलतापूर्वक उड़ान भरी है और इस दौरान पैसेंजर एयर व्हीकल के ऑटोनोमस फंक्शंस और ग्राऊंड कन्ट्रोल सिस्टम को चैक किया गया है। टेकऑफ से लेकर लैंडिंग तक इसने लाजवाब प्रदर्शन किया। 

PunjabKesari

227kg वजन उठाने की क्षमता

बोइंग NeXt अर्बन एयर मोबिलिटी प्रोजैक्ट के तहत एक इलैक्ट्रिक कार्गो व्हीकल (CAV) को डिवैल्प कर रही है जो 227 किलोग्राम तक के वजन को उठाने में सक्षम है। इसके फस्र्ट इंडोर प्लाइट टैस्ट को पिछले साल किया गया था, वहीं इसका आऊटडोर टैस्ट होना बाकी है जिसे इस साल किया जाएगा। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static