लांच हुअा नेकबैंड स्टाइल वाला यह खास वायरलेस earphone

7/7/2018 5:39:47 PM

जालंधर- इलैक्ट्रिक प्रोडक्ट्स मिर्माता कंपनी Boat ने अपने नए वायरलेस नेकबैंड Boat Rockerz 275 ईयरफोन को भारत में लांच कर दिया है। Rockerz 275 वायरलेस ईयरफोन में ब्लूटूथ वर्जन 4.1 टेक्नोलॉजी और प्रीमियम CSR 8635 चिपसेट मौजूद है। इस ईयरफोन में एडवांस ऑडियो डिस्ट्रिब्यूशन प्रोफाइल (A2DP V1.2) और किसी डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए स्टैंडर्ड इंटरफेस के तौर पर ऑडियो/ वीडियो रिमोट कंट्रोल प्रोफाइल (AVRCP V1.4) दिया गया है।

 

कीमत 

कंपनी ने इस ईयरफोन की कीमत 3,990 रुपए रखी है और इसके साथ कंपनी ने इसके साथ एक साल की वारंटी भी दी है। इसके अलावा लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत ग्राहक इसे अमेजन की वेबसाइट पर 2,499 रुपए में खरीद सकते हैं।

Boat Rockerz 275 के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी के मुताबिक ये नेकबैंड स्टाइल वाला ईयरफोन 20Hz-20kHz की वाइड फ्रिक्वेंसी रेंज के साथ पावरफुल बेस देता है। इस ईयरफोन को IPX5 रेटिंग दी गई है। यानी ये स्वेट और वाटर रेसिस्टेंट है।

 

 

इसके साथ ही इसमें इन-बिल्ट वाइब्रेशन अलर्ट फीचर भी दिया गया है, जिससे इंस्टैंट कॉल अलर्ट ग्राहकों को मिलेगा। इस ईयरफोन में 150mAh की बैटरी दी गई है जिसे  कंपनी के दावे के सिंगल चार्ज पर 10 घंटे तक चलाया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी बताया है कि 2 घंटे में ही पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है और 20 मिनट चार्ज कर 1-2 घंटे तक चलाया जा सकता है।

Punjab Kesari