यह भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई स्मार्टबैंड, 10 दिनों के बैटरी बैकअप का किया दावा

7/10/2020 9:00:12 PM

गैजेट डैस्क: भारत की इलैक्ट्रोनिक्स कंपनी Boat ने अपने पहले स्मार्टबैंड Boat ProGear B20 को लॉन्च कर दिया है। इसकी खासियत है कि इसमें रियल टाइम हर्ट रेट सेंसर दिया गया है और यह वॉच एक्टिविटी ट्रैकिंग और नोटिफिकेशन अलर्ट भी देती है। Boat ProGear B20 को IP68 का सर्टिफिकेशन भी मिला है यानी यह वाटर और डस्ट प्रूफ भी है। यह बैंड तीन कलर वेरियंट नेमली बिंज, ब्लैक और ब्लू में मिलेगा। इसकी कीमत 1,799 रुपये है और इसे अमेजन इंडिया के जरिए ही खरीदा जा सकेगा।

Boat ProGear B20 की स्पेसिफिकेशन्स

  • Boat ProGear B20 में 0.96 इंच की टच कलर डिस्प्ले दी गई है।
  • इस बैंड को स्मार्टफोन से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है।
  • इसमें 90mAh क्षमता की बैटरी लगी है जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 7 से 10 दिनों तक का बैकअप और 15 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।
  • इसे USB पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है।
  • दावा किया गया है कि इसकी बैटरी 1.5 घंटे में फुल हो जाएगी। 
  • ProGear B20 में 14 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिनमें रनिंग, जंपिंग, बाइकिंग और ट्रेडमिल जैसे मोड्स भी शामिल हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static