boAt ने भारत में उतारा नया ब्लूटूथ स्पीकर, जानें इसमें क्या है खास

12/2/2018 10:28:17 AM

गैजेट डेस्क- ऑडियो प्रोडक्ट निर्माता कंपनी boAt ने भारत में अपने नए ब्लूटूथ स्पीकर Stone 230 को लांच कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि ट्रेवल्स को ये स्पीकर खास तौर पर पसंद आएगा और इसे ज्यादा बेहतरीन ड्यूरेबिलिटी और क्रिस्टल क्लियर साउंड देने के लिए बनाया गया है। इस ऑडियो डिवाइस की कीमत 1299 रुपए रखी गई है और ग्राहक इसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। वहीं कंपनी इसके साथ 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Stone 230 में 1.5 इंच का ड्राइवर मौजूद है जो 3W पावर आउटपुट देता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ V4.2 का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इसमें 1200mAh की बैटरी दी है और दावा किया है कि एक बार चार्ज होने के बाद इसे 10 घंटे तक चलाया जा सकता है। 

इस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर में बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी दिया गया है। Stone 230 को IPX4 रेटिंग दी गई है, यानी आप इसे हल्की बारिश में भी उपयोग कर सकते हैं। अापको बता दें कि कंपनी ने इस ब्लूटूथ स्पीकर ग्राहकों को चारकोल ब्लैक और मिडनाइट ब्लू कलर में पेश किया है। 

Jeevan