BMW ने भारत में लॉन्च की X7 M50d लग्जरी SUV, कीमत 1.63 करोड़ रुपये

6/12/2020 4:48:45 PM

ऑटो डैस्क: BMW ने भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी SUV कार X7 M50d को लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत 1.63 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है और इसके डीजल वेरिएंट को भारत लाया गया है। आपको जानकारी हैरानी होगी कि इस कार में बड़े 21 इंच के M स्टाइल अलॉय व्हील लगे हैं वहीं अगर आप चाहें तो 22 इंच के अलॉय व्हील्स का भी विकल्प मिला है। इस कार में वर्नासका लेदर अपहोल्स्ट्री, एम मल्टीफन्क्शन स्टीयरिंग व्हील, 6 व 7 सीटर कंफिगरेशन, ऑटोमेटिक ड्राइविंग लाइट, अडापटिव ड्राइविंग लाइट, अडापटिव एलईडी हेडलैंप तथा ऑटोमेटिक पॉवर टेलगेट आदि सुविधाएं दी गई है।

PunjabKesari

सुरक्षा का रखा गया खास ध्यान:

नई BMW X7 M50d में 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तथा 12.3 का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें नौ एयरबैग, डायनामिक ब्रेक कंट्रोल, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल तथा एम स्पोर्ट ब्रेक्स दी गई हैं, इसमें ब्लू पेंटेड कैलीपर्स 'एम लोगो' के साथ मिले हैं।

PunjabKesari

इंजन:

इस कार में बड़ा 3.0 लीटर का छह सिलेंडर डीजल इंजन लगा है जो 4400 आरपीएम पर 395 बीएचपी की पॉवर तथा 760 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को 8 स्पीड स्टेपट्रौनिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। यह एक फॉर व्हील ड्राइव कार है जोकि मर्सिडीज बेंज जीएलएस तथा ऑडी क्यू8 एसयूवी को कड़ी टक्कर देगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static