BMW ने iX3 इलेक्ट्रिक कार के टीजर को किया रिलीज

4/24/2018 11:14:32 AM

जालंधर- लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW ने घोषणा की है कि वह साल 2025 तक दुनियाभर में अपनी 25 नई इलैक्ट्रिक कारें पेश करने का प्लान बना चुकी है। वहीं कंपनी ने हाल ही में अपनी नई iX3 इलैक्ट्रिक SUV को टीज़ किया है। बताया जा रहा है कि इस कार को 25 अप्रैल 2018 से शुरू होने वाले बीजिंग मोटर शो में शोकेस किया जाएगा। माना जा रहा है कि नई BMW iX3 का मुकाबला ऑडी ई-ट्रॉन और जगुआर आई-पेस जैसी कारों से होने वाला है।

 

 

वहीं कंपनी ने कार का जो टीज़र वीडियो साझा किया है उससे पता चल रहा है कि iX3 में सिग्नेचर ग्रिल लगाई गई है और कार में 5वीं जनरेशन इलैक्ट्रिक पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही कार में ट्विन एग्ज़्हॉस्ट वाला प्लग-इन चार्ज पोर्ट भी दिए गए हैं।

 

इसके अलावा माना जा रहा है कि कंपनी और भी कई इलैक्ट्रिक वाहन पेश करने वाली जिनकी बैटरी रेन्ज 700 किमी होगी और प्लग-इन हाईब्रिड भी देगी जिनकी रेन्ज 100 किमी तक होगी। बता दें कि इस कार की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच होने के बाद ही सामने अाएगी। 

Punjab Kesari