बीएमडब्ल्यू ने 14 लाख गाड़ियों को मंगवाया वापिस

2017-11-04T10:23:48.963

जालंधर- जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने करीब 14 लाख वाहनों को रिकाल किया है। जानकारी के मुताबिक अमरीका के राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के सुरक्षा प्रशासन द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों में कहा गया है कि कार के क्रैंक केस वेंटिलेशन वाल्व के लिए लगा हीटर ज्यादा गरम हो सकता है, जिस वजह से वाल्व पिघल सकता है। इससे कार के अगले हिस्से में आग लग सकता है।

 

वही्ं बताया जा रहा है कि इससे आग का खतरा बढ़ता है, तब भी जब वाहन उपयोग में नहीं है। हांलाकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और डीलर हीटर को बदलेंगे। 

 

बता दें कि सबसे बड़ी रिकॉल प्रक्रिया में 740,000 कारें शामिल हैं, जिनमें 2007 से 2011 के बीच के कई मॉडल और 2008 से 2011 के बीच का एक मॉडल है जबकि दूसरी बार में करीब 6 लाख 73 हजार कारों को वापस मंगाया गया है। 
 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static