BMW ने लॉन्च किया 24 लाख का R18 क्लासिक मोटरसाइकिल, 1802cc के पावरफुल इंजन से है लैस

2/24/2021 12:01:28 PM

ऑटो डैस्क: BMW ने अपने पावरफुल R18 क्लासिक मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 24 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लाया गया है। इस पावरफुल मोटरसाइकिल को कंपनी कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में भारत में उपलब्ध करने वाली है। इसकी बुकिंग बीएमडब्ल्यू मोटराड डीलर नेटवर्क के माध्यम से शुरू कर दी गई है और इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।

क्लासिक डिजाइन

बीएमडब्ल्यू आर 18 क्लासिक को बहुत ही स्टाइलिश लुक दी गई है लेकिन इसके डिजाइन को क्लासिक मोटरसाइकिल्स की तरह ही रखा गया है। इसमें डबल क्रेडल फ्रेम, टियर ड्राप टैंक, गोलाकार इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट और एलईडी डीआरएल दी गई है।

पावरफुल 1,802cc का इंजन

इस स्टाइलिश क्लासिक मोटरसाइकिल में नया एयर/आयल कूल्ड दो सिलिंडर बॉक्सर इंजन दिया गया है, जो कि इस सीरिज के लिए कंपनी द्वारा तैयार किया गया सबसे पावरफुल इंजन है। इस मोटरसाइकिल में लगा 1802 सीसी का इंजन 4,750 आरपीएम पर 91 एचपी की पॉवर व 158 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड कांस्टेंट मेश गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

फ्रंट में मिलती है ट्विन डिस्क ब्रेक्स

ब्रेकिंग के लिए इसके सामने ट्विन डिस्क व रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक लगाई गई है, इसके साथ ही चार-पिस्टन वाले फिक्स्ड कैलीपर इसमें मिलते है। कंपनी ने इसमें चालक की सुरक्षा के लिए एबीएस सिस्टम भी दिया है।

तीन राइडिंग मोड्स

बीएमडब्ल्यू आर 18 क्लासिक को तीन राइडिंग मोड्स, रेन, रोल व रॉक के साथ लाया गया है। रेन मोड में थ्रोटल रिस्पोंस हल्की हो जाती है। यह मोड स्लिपरी रोड में हाई सेफ्टी प्रदान करता है। रोल मोड में सबसे अधिक थ्रोटल रिस्पोंस मिलती है जिससे मोटरसाइकिल आइडियल परफोर्मेंस देता है। रॉक मोड में थ्रोटल रिस्पोंस बेहद तेज हो जाता है व राइडर को पूरी पावर प्रदान की जाती है।

कंपनी दे रही एक्सेसरीज व कस्टमाइजेशन की सुविधा

इस मोटरसाइकिल में ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनामिक इंजन ब्रेक कंट्रोल, हिल स्टार्ट कंट्रोल, कीलेस राइड सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल आदि फीचर्स दिए गए हैं। इस मोटरसाइकिल की एक्सेसरीज़ व कस्टमाइजेशन के लिए कंपनी ने कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से हाथ मिलाया है, ग्राहक चाहे तो इस क्रूजर के कई पार्ट्स को मॉडिफाई भी करवा सकते हैं।
 

Content Editor

Hitesh