BMW ने लॉन्च किया M4 Competition Coupe 50 Jahre M Edition, करोड़ों में है कीमत

8/11/2022 4:27:25 PM

ऑटो डेस्क. BMW India ने अपना M4 Competition Coupe 50 Jahre M Edition लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.53 करोड़ एक्स शोरूम रखी है। इस एडिशन को BMW M GmbH (बीएमडब्ल्यू एम जीएमबीएच) की 50वीं वर्षगांठ के जश्न के मौके पर लॉन्च किया गया है। कंपनी इस एडिशन की भारत में केवल 10 यूनिट्स ही बेचेगी। 


लुक और डिजाइन 

PunjabKesari
M4 Competition Coupe 50 Jahre M Edition में बेहतरीन केबिन दिया गया। इसमें स्पोर्ट की सीटें और दरवाजे की दीवारें 50 एम जहरे बैज सजाती हैं, वहीं सेंटर कंसोल में 50 एम जहरे लेटरिंग के साथ एक विशेष धातु पट्टिका मिलती है। इस एडिशन में लेजर हेडलाइट्स, कार्बन फाइबर रूफ, 12.3-इंच एम ड्राइवर डिस्प्ले , 10.25-इंच सेंट्रल इंफॉर्मेशन हब, 16-स्पीकर, 464-वाट, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले दिया गया है। 


इंजन पावर और स्पीड

PunjabKesari
M4 Competition Coupe 50 Jahre M Edition में 3.0-लीटर स्ट्रेट-6 इंजन मिलता है जो 8-स्पीड एम स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। पेट्रोल इंजन 510 hp की पावर और 650 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार महज 3.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static